उत्तरप्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक कैराना संसदीय क्षेत्र पर इस समय राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा है। दिग्गज रालोद की नेता तबस्सुम हसन कैराना संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करती हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस संसदीय क्षेत्र की आबादी लगभग 12 लाख है। 1952 और 1957 के लोकसभा चुनाव में यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में नहीं था।
हालांकि 1962 में हुए तीसरे लोकसभा चुनाव में यह संसदीय क्षेत्र पहली बार अस्तित्व में आया, और जब आम चुनाव हुए तो पहली बार यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह जीते थे। 1967 में हुए चुनाव में यहां से सोशलिस्ट पार्टी जीती थी। जबकि1971 में कांग्रेस, 1977 में जनता पार्टी, 1980 में जनता पार्टी (एस), 1984, 1989 और 1991 में कांग्रेस, 1996 में सपा, 1998 में बीजेपी, 1999 और 2004 में रालोद, 2009 में बीएसपी और 2014 में बीजेपी नेता स्व हुकुम सिंह को इस संसदीय क्षेत्र को नेतृत्व देने का मौका मिले थे।
2018 के लोकसभा उपचुनावों में रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने भारतीय जनता पार्टी के उ....